हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान में दहन के लिए खड़े रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बारिश के दौरान भीग गए। रावण दहन से पहले ही प्रकृति ने रावण के पुतलों का यह हाल कर दिया जो आप तस्वीरो में देख रहे हैं। पूर्व में ही बारिश की संभावना जताई गई थी ऐसे में रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों के बचाव के लिए बड़े कदम उठाए जाने की जरूरत थी। यह तीनों पुतले कई कारीगरों की कई दिनों की मेहनत के बाद खड़े किए गए थे जिन पर बारिश ने पानी फेर दिया। रावण वध के बाद किस प्रकार इनका दहन होगा यह भी सवाल बना हुआ है?
बता दें कि हापुड़ की रामलीला का रावण दहन देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इसके लिए रामलीला मैदान में एक दिन पहले ही आकर लोग डेरा डाल लेते हैं। दहन के लिए खड़े हुए पुतले तेज बारिश के कारण भीग गए। बता दें कि हापुड़ के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश ने पुतलों को गीला कर दिया।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: दहन से पहले रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले बारिश में...