किसान के खेत से लोहे के एंगल चोरी

0
385
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है और कई फीडर बंद पड़े हैं।
गांव नंगौला के ग्रामीणों ने बताया कि गत तीन दिन से गांव में बिजली नहीं आ रही और रात भर अंधेरा छाया रहता है जिस कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक दिन पहले खेतों से स्टार्ट चोरी हुए थे। अब एक किसान के खेत से लोहे की एंगल चोरी चली गई।
गांव नंगौला के किसान अनुज त्यागी ने बताया कि गुरुवार एक दिसंबर की रात को बदमाश उसके खेत से लोहे की पांच एंगल चोरी कर ले गए जिसका शुक्रवार की सुबह पता चला। अनुज ने पुलिस से चोरी की घटना को संज्ञान लेने को कहा है और एक तहरीर दी है।

निवेश करने या जानकारी करने के लिए कॉल करें: 7351730003, 9457625625