IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर

0
986






इन दिनों सभी क्रिकेट प्रेमी आईपीएल और कोरोना के चलते कहीं आने-जाने से कतरा रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं? अब आप SHREE RATHNAM में भी आईपीएल के फ्लेवर के साथ SHREE RATHNAM का जायका चख सकते हैं। दरअसल शाम के साढ़े सात बजते ही सभी की निगाहें टीवी पर टिक जाती हैं और क्रिकेट फैनस को इंतजार रहता है आईपीएल का… बैंग्लोर हो या पंजाब, राजस्थान हो मुंबई…. अब आप अपनी टीम को चीयर्स कर सकते हैं। अब आप निश्चिंत होकर SHREE RATHNAM जा सकते हैं जहां क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई है।

तो सोच क्या रहे हैं अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.

सैनिटाइजेशन का रखा जाता है विशेष ध्यान:

चटपटे स्वाद को न जाने किसकी नज़र लग गई कि डोसे के चाहने वालों की मनचाही पसंद उनसे दूर हो गई। लेकिन अब खुद को कंट्रोल करने की कोई ज़रुरत नहीं क्योंकि Shree Rathnam (Hapur) अब खुल चुका है जहां आपके स्वाद के साथ-साथ Sanitization, Hygiene का विशेष ख्याल रखा जाता है। सिर्फ आपके हाथों को ही नहीं बल्कि ग्राहक के उठने के बाद जगह को भी पूरी तरह सैनिटाईज़ किया जाता है। आप आने से पहले भी 8810077771, 8810177771 पर फोन करके अपनी टेबल बुक कर सकते हैं।

पता:

SHREE RATHNAM,

अर्जुन गेट, एस.एस.वी. कॉलेज के सामने,

दिल्ली रोड, हापुड़

कॉल करें: 8810077771, 8810177771

ये भी पढ़ें: Hapur: FREE HOME DELIVERY के साथ पूरे हफ्ते चखें SHREE RATHNAM का जायका





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here