श्री चंडी मैया को दिया पंखा शोभायात्रा का निमंत्रण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चंडी मैया का पंखा शोभायात्रा नवरात्रि की नवमी छह अप्रैल को निकाला जाएगा। इसके लिए श्री मां चंडी मंदिर सेवा समिति के सेवादारों ने मैया को निमंत्रण देकर पंखा शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विनती की। सेवादारों का कहना है कि सब मैया की कृपा से होता है जो मां चाहती है वही होता है श्री चंडी मैया हापुड़ की महारानी है। हर वर्ष वह अपना पंखा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ में चढ़वाती हैं और सेवादारों में भी मैया के पंखे को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। पंखा शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर मैया का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मैया को निमंत्रण देने के लिए सेवादार मैया के चरणों में उपस्थित रहे।
सुरेश चंद बंसल, जय प्रकाश वर्मा, संजीव गोयल, कपिल, संदीप, विकास गुप्ता, गौरव कुमार सिंघल, संजय अग्रवाल, केशव, सचिन पत्रकार आदि उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

