फैंडिसिल सीरप खेप की जांच जारी

0
135






फैंडिसिल सीरप खेप की जांच जारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित एनएस गुड्स ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर एक सप्ताह पहले औषधि विभाग की टीम को मिले फैंसिडिल सीरप की खेप की जांच अभी भी जारी है। यह सीरप कम्पनी से भगवती गंज के अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक पवन कुमार ने मंगाई थी, परंतु ट्रांसपोर्ट से माल न उठाने तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा व्यापारी को माल न भेजने के कारणों का भी जांच दल गहनता से जांच कर रहा है।

बता दें कि फेंसिडिल सीरप खांसी में काम आता है और चिकित्सक के पर्चें पर ही बेची जाती है। इस सीरप में एल्कोहल की मात्रा अधिक होने के कारण नशेड़ी भी प्रयोग करते है। कम्पनी अपने  वितरक एक दिन में एक ही बिल पर 5 पेटी माल देती है। खरीददार व विक्रेता को एक-एक शीशी की बिक्री का हिसाब रखना होता है।

उल्लेखनीय है कि ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर फेंसिडिल सीरप की खेप मौजूद होने की सूचना किसी ने प्रदेश सरकार को दी थी। सरकार के निर्देश पर औषधी विभाग के मेरठ मंडल के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने छापा मार कार्रवाई की।

सूत्रों की मानें तो औषधि विभाग की टीम बरामद पेपर से खरीद, बेच तथा स्टाक आदि को चैक कर रही है और पाई गई खामियों की कड़ी जोड़ रही है। भविष्य में किसी बड़ी कार्रवाई की आशंका को इग्नोर नहीं किया जा सकता। वैसे हापुड़ में नशीले सीरप की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जो अनेक से बिक रही है।

VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here