हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में तैनात दरोगा राकेश मावी की स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से मौत हो गई जिससे पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है। मुजफ्फरनगर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दरोगा को अंतिम विदाई दी गई।
38 वर्षीय राकेश मावी को बुखार हुआ था जहां उन्होंने चिकित्सक को दिखाया तो रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि 7 अक्टूबर को दरोगा राकेश मावी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर वह वेंटिलेटर पर थे। उपचार के दौरान दरोगा ने दम तोड़ दिया।
राकेश मावी मुजफ्फरनगर के थाना खतौली के दुर्गापुरी के रहने वाले थे जो साल 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर उप निरीक्षक भर्ती हुए थे। साल 2020 से राकेश मावी हापुड़ जनपद में तैनात थे जिनकी स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
