हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा की रेलवे रोड पर स्थित गांधी बाजार फ्लाईओवर पर मंगलवार की शाम छह बजे एक युवक चाइनीस मांझे की चपेट में आ गया जिससे उसका कान कट गया। राहगीरों ने युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक के टांके आए हैं।
आपको बता दें कि पिलखुवा निवासी तैफी सैफी जैसे ही पिलखुवा के गांधी बाज़ार फ्लाईओवर पर पहुंचा तो अचानक वह चाइनीस मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। इस दौरान युवक का कान और गाल चाइनीस मांझे के चलते कट गया। युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में