हापुड़ के युवा वैज्ञानिक नदीम की पहल

    0
    14208
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव नली हुसैनपुर निवासी युवा वैज्ञानिक मो नदीम, मेरठ की क्लाइमेट लीडर हिना सैफी के साथ अब “ग्रीन यूपी क्लीन यूपी” के वैश्विक पर्यावरण तत्वधान में अपना मिशन चलाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। पर्यावरण में होने वाले बदलाव को लेकर चर्चा करेंगे। इसके साथ-साथ पेड़ पौधों का हमारे जीवन में कितना बड़ा महत्व है? इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे और लोगों को समझाएंगे जिससे सभी हरे भरे पेड़ पौधे लगा सकें और राज्य, देश को क्लीन और साफ सुथरा बना सकें जिससे आने वाले समय में लोगों को जोड़ा जाएगा। धीरे-धीरे क्लीन यूपी ग्रीन यूपी के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा।
    नदीम ने कई अवार्ड भी जीते हैं जिससे हापुड़ जिले व राज्य का नाम रोशन हुआ है। इनके साथ सहपाठी हिना सैफी मेरठ जिले के सिसोला गांव की रहने वाली हैं जो यूनाइटेड नेशन में क्लाइमेट लीडर चुनी गई थी। उन्होंने अपने जिले का नाम रोशन किया।