
विकसित उत्तर प्रदेश अभियान की जानकारी दी
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): बी के एकेडमी, बाबूगढ़ छावनी में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 सुझाव अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों ने विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण हेतु अपने सुझाव QR कोड स्कैन कर साझा किए। नामित नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा के द्वारा अत्यंत कुशलता एवं उत्साहपूर्वक किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश अभियान विद्यार्थियों के भीतर जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करता है। यह पहल नई सोच और सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर करती है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि विद्यालय में ऐसे रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे
सिमरन शर्मा, स्वामी, कविता शर्मा, वैशाली अग्रवाल, अर्चना त्यागी, रेखा शर्मा ,मोहम्मद तहसीन ,प्रभात ,खुशी चौधरी, अनुराधा उपस्थित रहे l
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























