हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जिला पंचायत की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी आरटीआई के माध्यम से मांगी है जिससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि विकास पर कितना रुपया खर्च किया गया है। जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि जिला पंचायत में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है जहां 10 गुना ज्यादा रकम वसूली गई है।
आपको बता दें वार्ड नंबर-7 की जिला पंचायत सदस्य रुचि यादव ने बताया कि जिला पंचायत ने जनपद हापुड़ में पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण कर अमृत सरोवर बनाने का बजट पास किया था लेकिन पांचों के पांचों तालाब आज भी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। स्ट्रीट लाइटों की कीमत बाजार में 400 है उनकी कीमत 3500 रुपए दर्शाई गई है, जिस बोर्ड की कीमत 5,000 है… आवास वाले उस बोर्ड का बिल 35,000 बनाकर सरकारी धन वसूला गया है। बताते चलें कि जिला पंचायत पर लग रहे घोटाले के आरोप के चलते लगातार जिला पंचायत की कार्रवाई सवालों के कटघरे में खड़ी हो रही है। आपको बताते चलें जिला पंचायत सदस्यों ने हाल ही में घोटालों की शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी मेधा रूपम से की थी जिसकी जांच एसडीएम धौलाना दिग्विजय सिंह और एसडीएम इला प्रकाश को सौंपी गई थी।
पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347