Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने सबली में किया पौधारोपण

भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने सबली में किया पौधारोपण








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में “एक राशि एक पौधा – एक नक्षत्र एक पौधा अभियान के तहत लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। प्रसिद्ध सबली महादेव मंदिर एवं गाँव पटना शिव मंदिर व आसपास के स्थानों पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने कहा कि वृक्ष से ही जीवन है। अतः पौधा लगाने के बाद उसका संरक्षण भी आवश्यक है, तभी उद्देश्य सार्थक होगा। महासभा विद्वान कुंडली के अनुसार राशि व नक्षत्र से संबंधित पौधा लगाने के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन देकर समाज को जागरूक व प्रेरित भी कर रहे है तथा राशि-नक्षत्र अनुसार पौधा बांटे भी जा रहे है। लेखानिरीक्षक पंडित देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि महासभा द्वारा मंदिरों, सड़क के किनारे, खेतों, तालाबों आदि के किनारे व अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। सबली शिव मंदिर के मुख्य पुजारी महासभा विद्वान पंडित रविशंकर शुक्ला ने कहा कि सावन महीने में पौधा लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते है बेल, कनेर,आँवला आदि के पौधे लगाए अभियान के तहत पटना गाँव शिव मंदिर के पुजारी व महासभा विद्वान पंडित अजय तिवारी, पंडित अजय पाण्डेय, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, पवन शुक्ला, पावेश त्यागी, लविश, गोविन्द, मांगे, रोहित, राहुल, हर्ष, शानू, गौरव, विशाल, रोहित, चंद्रपाल आदि ने पीपल, कटहल, कनेर, अर्जुन, बेल, शीशम, आदि पौधे लगाए।

ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!