हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में आवेदन करने के एक हफ्ते के भीतर आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमांड सेंटर और डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं और कहा कि निर्धारित समय सीमा में बदलाव किया जाए और इस अवधि को कम किया जाए।
प्रदेश में आवेदन करने के एक हफ्ते के भीतर अब लोगों को जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र मिल सकेंगे। इसके लिए सरकार ई डिस्ट्रिक सेवाओं के लिए निर्धारित समय सीमा में बदलाव करने जा रही है। निर्धारित समय सीमा के बाद सेवाएं न मिलने पर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। मामले में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। फिलहाल की बात करें तो अलग-अलग सेवाओं के लिए यह समय अवधि 15 दिनों से लेकर अधिकतम 45 दिन है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950