अगस्त में 18 से अधिक इन होटलों को नोटिस किए जारी

0
633







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में नियमों को ताक पर रखकर होटल का संचालन हो रहा है। कुछ होटलों के पास सराय एक्ट का पंजीकरण नहीं है तो कुछ होटलों ने अवैध निर्माण किया हुआ है। हाईवे किनारे भी इसकी एक झलक आपको दिखाई देगी। प्रशासन ने इसी क्रम में अगस्त के महीने में हापुड़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कई होटलों को नोटिस जारी किए हैं:
इन्हें भेजा नोटिस :
ओयो होटल कुचेसर चौपला, कैपटाउन ओयो होटल उपेड़ा, ग्रीन ओयो होटल उपेड़ा, बिस्मिल्लाह ढाबा कस्बा बाबूगढ़, द मन्नत ओयो होटल बाबूगढ़, होटल साइन ओयो मेरठ बायपास, रॉयल होटल किठोर रोड ओयो, गोल्डन इन ओयो सोटावली गेट, अक्की प्लाजा ओयो मेरठ रोड, दि सिगनेचर होटल ओयो पीर रोड, होटल ग्रीन पैलेस गढ़ रोड, होटल छप्पन भोग, सागर होटल किठौर रोड ओयो, तनवीर ओयो रिजॉर्ट पेट्रोल पंप के पीछे बाईपास के पास, रिट्ज ओयो होटल गांव नवादा आदि को नोटिस दिया गया है।
एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि जिले में लगभग 80 होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ेः सVIDEO: हापुड़: बिना सराए एक्ट पंजीकरण वाले होटलों पर पुलिस की कार्रवाई

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here