
महिला की हत्या के मामले में परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाई इंसाफ की गुहार
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला बालाजी मंदिर तगासराय गेट में युवती को भगाने के शक में की गई दंपति के साथ मारपीट के मामले में महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिससे गुस्साए परिजनों ने हापुड़ नगर में अंबेडकर तिराहा के पास जमकर हंगामा किया। सड़क पर महिला का शव रखकर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। इसके बाद सूचना पर तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह है मामला:
आपको बता दें कि मोहल्ले की रहने वाली एक युवती शनिवार को कॉलेज गई थी जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले रग्गन और उसके परिवार पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया। मंगलवार को इसी बात से नाराज होकर युवती का भाई, रुग्गन के घर में पहुंचा। इस दौरान रुग्गन और उसकी 50 वर्षीय पत्नी सरोज घर पर अकेले थे। युवती का भाई घर में घुस आया और रुग्गन को कमरे में बंद कर सरोज को सड़क पर जमकर पीटा। इसके बाद वह गंभीर से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। गंभीर हालत को देखते हुए महिला को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन:
सरोज की मौत से परिवार में मातम पसर गया। गुस्साए परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करते हुए हापुड़ के मेरठ तिराहा पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। परिजन इंसाफ की गुहार लगाते रहे। सूचना पर तीन थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और किसी तरह परिजनों को समझाया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























