विवाहिता की मौत के मामले में ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के भाई का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज का दबाव बना रहे थे जिससे तंग आकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली।
मामला तीन दिन पूर्व का है जब देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर में रितु की लाश घर में लटकी देख परिजनों के होश उड़ गए थे। मृतका के भाई अश्विनी ने बताया कि उसकी बहन रितु की शादी पिलखुवा के गांव डूहरी निवासी तरुण के साथ 23 जून 2023 को हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसकी बहन का उत्पीड़न कर रहे थे। अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। आए दिन दहेज की मांग करते जिससे तंग आकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
