मां-बेटी की हत्या के मामले में पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, “गला दबाकर की गई दोनों की हत्या”
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा के पास स्थित सहारा सिटी कॉलोनी में मिली मां-बेटी की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मां-बेटी की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमों को लगाया हुआ है। कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े कई सुराग मिले हैं जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा।
60 वर्षीय कौसर जहां और उसकी 30 साल की बेटी खुशबू का शव धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचड़ा के पास स्थित सहारा कॉलोनी में मिला था। मां-बेटी की लाश सड़ी गली अवस्था में मिली थी। वृद्धा के शव के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। शनिवार को जब लोग मौके से गुज़रे तो उन्हें घर के पास से दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से घर का दरवाजा भी बंद था। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस जब मकान के भीतर दाखिल हुई तो उसने देखा की मां-बेटी का शव सड़ी-गली अवस्था में पड़े थे। प्रतीत हो रहा था कि चार-पांच दिन पहले दोनों की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया हुआ है जिनकी जांच जारी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264