हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : प्रत्याशियों पर प्रशासन की पैनी निगाह है। वहीं शादी में शामिल होने पर प्रत्याशी कितने का लिफाफा देंगे इस पर भी उड़न दस्ते की नजर रहेगी। 20 जनवरी से शहनाई बजनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में तमाम प्रत्याशियों को शादियों के कार्ड पहुंचे हैं। प्रत्याशी शादी में शामिल होकर कितने रुपए का लिफाफा परिवार को देंगे इस पर भी उड़न दस्ते की कड़ी नजर रहेगी। ऐसा कई बार प्रकाश में आता है कि लिफाफे में वोटरों को लुभाने के लिए मोटी रकम देते हैं जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है और तीनों विधानसभा सीटों पर निगाह रखने के लिए नौ टीमें तैनात कर दी गई हैं।
- Bahadurgarh News || बहादुरगढ़ न्यूज़
- Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़
- Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़
- Pilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़