हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्षेत्र के एक मोहल्ले की ससुरालियों से परेशान होकर मायके चली गई। इस दौरान आरोपितों ने ससुराल में उसके बैग से 6.10 लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े, जूते, दस्तावेज व अन्य सामान चोरी कर लिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन की सिमरन हुरिया ने बताया कि उसकी शादी मोहल्ला कोठी अहाता जैन लोक के अर्जुन सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही पति अर्जुन, ससुर डा. वीरेंद्र सिंह, सास मीनाक्षी सिंह, ननद स्वाति व ननदोई अर्थव शर्मा ने मारपीट कर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर वह मायके चली गई। जाने से पहले पीड़िता ने अपने बैग में 6.10 लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े, जूते, दस्तावेज व अन्य सामान रखा ससुराल में रखा था। बैग में जीपीएस ट्रैकर लगाया था। पीड़िता की गैरमौजूदगी में आरोपितों ने 31 मार्च से 26 सितंबर के बीच बैग से नकद, आभूषण व सामान चोरी कर लिया। इसकी जानकारी जीपीएस ट्रैकर से हुई। थाना स्तर पर शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर एसपी से शिकायत की।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851