पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने फंदा लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अचपलगढ़ी में किराए पर रह रहे दंपति में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद पत्नी ने फंदा लगाकर मौत को गले लगाने का प्रयास किया। हालांकि परिजनों ने उसे देख लिया। इसके बाद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोमल की शादी बुलंदशहर के रहने वाले वेदराम के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से दोनों पिलखुवा के मोहल्ला अचपलगढ़ी में एक किराए के मकान में रह रहे हैं। दोनों में विवाद भी चल रहा है। मामला सोमवार का है जब दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और कोमल ने कमरा बंद कर चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। शोr सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद कमरे की खिड़की से अंदर लोग दाखिल हुए और कोमल को नीचे उतारा जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कोमल की हालत में सुधार है।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166