शातिर अपराधी की 38.21 लाख की अचल संपत्ति कुर्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर अपराधी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया। मेरठ में 93.65 वर्ग मीटर में बने दो मंजिला मकान को कुर्क किया गया जिसकी कीमत करीब 38 लाख 21 हजार 818 रुपए बताई जा रही है।
बहादुरगढ़ पुलिस ने बताया कि मुस्तकीम उर्फ आरिफ पुत्र कलुआ निवासी घुंघराला हाफिजपुर शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी में एक मकान बनाया गया जिस पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। जिला मजिस्ट्रेट हापुड़ के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मुस्तकीम के खिलाफ सिंभावली थाने में गैंगस्टर एक्ट से संबंधित दर्ज मुकदमे में बहादुरगढ़ पुलिस ने मेरठ स्थित संपत्ति को जब्त किया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214