दोयमी पुल के पास बड़े स्तर पर हुआ अवैध रूप से भराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरों से चल रहा है। दोयमी पुल के पास भले ही अवैध प्लाटिंग ने शक्ल नहीं ली है लेकिन इसके बावजूद भी इसका सौदा बाजारों में काफी चर्चाओं में है। हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित दोयमी फ्लाईओवर उतरते ही रेलवे लाइन के पास अवैध तरीके से बड़े स्तर पर यहां भराव हुआ है। भट्टे के पास भी भराव किया गया है। कई डंपर मिट्टी डालकर यहां भराव कर अवैध कालोनी काटने की तैयारी है। मिट्टी का भराव करने के लिए मिट्टी कहां से आई? यह भी प्रश्न चिन्ह है। अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर राजस्व को चूना लगाकर जगह-जगह फ्लोटिंग काट रहे हैं। हापुड़ के गांव दोयमी में भी अवैध प्लाटिंग काटी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि यह मेरठ-बुलंदशहर हाईवे के बेहद नजदीक है। ऐसे में यहां के दामों को बढ़ाकर बताया जा रहा है और अवैध रूप से रेलवे लाइन के समीप प्लाटिंग काटने की तैयारी है। यदि जांच हो तो पता चलेगा कि यहां के भराव के लिए मिट्टी आखिर कहां से आई? अधिकारी भौतिक सत्यापन करें तो अवश्य ही राजस्व वसूली होगी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
