हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र की बछलौता रोड पर अवैध निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही बछलौता रोड पर तेजी से निर्माण हो रहा है। जगह-जगह व्यावसायिक निर्माण भी हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि इन निर्माणाधीन भवनों का मानचित्र स्वीकृत नहीं है। ऐसे में संबंधित विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। किसकी शह पर अवैध निर्माण क्षेत्र में पनप रहा है। इस पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ शासन को कार्रवाई करनी चाहिए।

जनपद हापुड़ में जगह-जगह अवैध निर्माण तेजी से हो रहा है। नियमों को धूल चटाकर अधिकारी तेजी से अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं। अधिकारियों की शह पर ही जगह-जगह अवैध निर्माण हो रहे हैं जो कि कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। साथ ही राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं। बाबूगढ़ की बछलौता रोड पर भी तेजी से अवैध निर्माण हो रहा है। नक्शा पास कराए बिना ही ही कहीं दुकान बन रही है तो कहीं वेबसायिक भवन का निर्माण हो रहा है। अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हैं। शासन को मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

