बाबूगढ़ में अवैध कालोनी के कारोबार को पंख लगे

0
107







बाबूगढ़ में अवैध कालोनी के कारोबार को पंख लगे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा मुख्य मार्ग व सम्पर्क मार्ग होगा, जहां अवैध कालोनी का कारोबार न पनप रहा हो और इस धंधे में लोग मोटी चांदी काटने में लगे है। एचपीडीए की कार्रवाई से बैखोंफ लोग जनपद हापुड़ के कस्बा बाबूगढ़ में अवैध कालोनी काटने में लगे है और इस धंधे में रसूखदार व भाजपा के असरदार नेता शामिल है।

कस्बा बाबूगढ़ के बछलौता मार्ग से गांव बागड़पुर जाने वाली रोड पर तो जंगल में मंगल नजर आ रहा है। बड़ी तादाद में खड़े भवन व बैंकटहाल एचपीडीए को अंगूठा दिखा रहे है और यह सिलसिला जारी है। अवैध कालोनियों की तो बाढ़ सी आई हुई है। पांच छह किलोमीटर लम्बे बागड़पुर रोड पर तो छोटी-बड़ी करीब पचास कालोनी काटी गई है जिनमें मकान भी खड़े है। कई कालोनी पर एचपीडीए की कार्रवाई के भी संकेत नजर आ रहे है फिर भी अवैध कालोनीके कारोबारियों के हौंसले बुलंद है। ऐसे धंधेबाजों में इलाके के रसूखदार व भाजपा के असरदार नेता शामिल है।

खुद को कोलोनाजइजर व प्रोपर्टी डीलर बता कर किसान को सब्जबाग दिखाकर जमीन का सौदा अपने हक में करते है और प्लाटिंग करके भराव करते है। कच्ची पक्की सड़क बनवाकर उस पर बिजली के खंभे खड़े करते है। ऐसा करके वे ग्राहक को यह कहकर फंसाते है कि यह एक डवलप कालोनी है जिसका भविष्य उज्जवल है। बागड़पुर रोड पर एचपीडीए के चले पीले पंजे के भी निशान दिखाई दे रहे है, परंतु एचपीडीए की इस कार्रवाई का धंधेबाजों पर कोई असर नहीं है।

बाबूगढ़ में अवैध कालोनियों में बेनामी रकम का निवेश हो रहा है अवैध रुप से खनन करके लाई गई मिट्टी से 5-6 फुट तक भराव किया जा रहा है। बिजली विभाग पैसा खा कर अवैध कालोनी में बिजली कनैक्शन दे रहा है। रजिस्ट्री दफ्तर बिना जांच-पड़ताल के रजिस्ट्री कर रहा है। बिचौलिए खूब दलाली बना रहे है। नागरिकों की मांग है कि कस्बा बाबूगढ़ के बागड़पुर रोड पर अवैध रुप से बने व्यवसायिक भवनों व अवैध कालोनियों तथा मिट्टी के भराव तथा निवेश किए गए कालेधन की जांच की जाए, ताकि सरकार को भारी राजस्व मिल सके।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here