

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हापुड़ आगमन के अवसर पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के डिविजनल सेक्रेटरी शान्तनु सिंघल ने उनसे शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर शांतनु सिंघल द्वारा धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को जिला हापुड़ में विशेष रूप से सम्मलित/प्राथमिकता दिए जाने का विषय उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। साथ ही, धीरखेड़ा एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत उद्यमियों की प्रमुख समस्याओं, जैसे आधारभूत सुविधाएँ, विद्युत व्यवस्था, सड़क, जल निकासी एवं सुरक्षा से संबंधित मुद्दों से उन्हें अवगत कराया गया। इस अवसर पर हापुड़ के प्रमुख उद्यमी रविंद्र तेली रविंद्र रॉयल, संजीव अग्रवाल, मनोज सिद्धबली मार्बल्स आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























