आईआईए हापुड़ चैप्टर द्वारा मंथन मीटिंग का सफल आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईआईए हापुड़ चैप्टर की एक मंथन मीटिंग का आयोजन सोसाइटी भवन, धीरखेड़ा में चैप्टर चेयरमैन शान्तनु सिंघल की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अग्नि शमन अधिकारी बृज मोहन अपनी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य इंडस्ट्री में आग लगने की घटनाओं से बचाव के उपायों पर चर्चा करना था।
बृज मोहन ने बताया कि गर्मी के मौसम में उद्योगों में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं, जिनका प्रमुख कारण बिजली से संबंधित शॉर्ट सर्किट और अन्य तकनीकी समस्याएं हैं। उन्होंने उद्योगों में रखरखाव की आधुनिक तकनीकों, नई पीढ़ी के अग्निशमन उपकरणों तथा फायर सेफ्टी सिस्टम की जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त बृज लाल ने फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल रूप में समझाया, जिससे उद्यमियों को इसका लाभ मिल सके। मीटिंग में चैप्टर सचिव पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, विजय शंकर शर्मा, अशोक छारिया, सर्वेन्द्र रस्तोगी, राजेन्द्र गुप्ता, वैभव गुप्ता, सुनील जैन, मुदित सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे। यह बैठक न केवल जागरूकता बढ़ाने में सहायक रही बल्कि उद्योगों में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुई।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480
