हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार की सुबह सप्त क्रांति एक्सप्रेस के ऐसी कोच के शौचालय में एक पुरुष का शव मिलने से सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ तुरंत मौके पर पहुंची और शौचालय का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त 35 वर्षीय कृष्ण मुरादी निवासी पश्चिम चम्पारण बिहार के रुप में हुई है। मृतक दिल का मरीज था जो अपने परिजनों के साथ दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दवाई लेने जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रेन में हॉर्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।
आरपीएफ हापुड़ निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली के आनंद विहार जा रही सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन हापुड़ आउटर पर रुकी। इसी बीच जब लोग ऐसी कोच के शौचालय में गए तो वह अंदर से बंद था और काफी देर तक नहीं खुला। इसी बीच ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ गई। संदेह होने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग की जिसके बाद ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास रुकी। मामले की जानकारी मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और अंदर से बंद शौचालय के दरवाजे को तोड़ा जिसके बाद अंदर लाश देखकर सभी दंग रह गए। जीआरपी और आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कृष्ण दैनिक क्रिया के लिए शौचालय गया था जो काफी देर तक नहीं वापिस नहीं आया। वहीं शव देख परिजनों के होश उड़ गए जो शव को वापस बिहार ले जाने की बात कहने लगे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103