“शिक्षा प्रसार समिति के हित में सदैव कार्य करूंगा”: अरुण कुमार गर्ग (चीनी वाले)

0
204







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):शिक्षा प्रसार समिति पंजीकृत हापुड़ के चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। श्री सरस्वती ग्रुप से उप प्रधान पद के लिए अरुण कुमार गर्ग (चीनी वाले) जो कि व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष भी हैं चुनाव में उतरे हैं जिन्होंने नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा हाउस टैक्स पर की जा रही बढ़ोतरी के खिलाफ आवाज उठाई और विभिन्न एक्ट बैठक में दिखाएं। साथ ही बैठक में टैक्स बढ़ोतरी का विरोध किया। नगर पालिका टैक्स में तीन गुना बढ़ोतरी कर आम लोगों पर थोपना चाहती थी लेकिन अरुण कुमार गर्ग के अथक प्रयासों के बाद ही टैक्स बढ़ोतरी के प्रयास को पांच पैसे पर लाकर रोकने का काम किया।
नगर पालिका के अधिकारी क्षेत्रवासियों पर टैक्स बढ़ोतरी थोपना चाहते थे लेकिन इनके अथक प्रयासों के बाद टैक्स में मामूली बढ़ोतरी हुई है और उनका कहना है कि वह सदैव ही शिक्षा प्रसार समिति के हित में कार्य करेंगे।
शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव 13 अप्रैल को होना है जबकि 14 अप्रैल को मतगणना होगी। ऐसे में उप प्रधान पद के उम्मीदवार अरुण कुमार गर्ग भी चुनावी रण में है ,वह लगातार व्यापारियों के हितों में कार्य कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को उठाने में अग्रणी है। समस्याओं के हल के निदान के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि जब नगर पालिका परिषद हापुड़ ने टैक्स बढ़ोतरी की बात उठाई तो उन्होंने इसका डटकर विरोध किया और बैठक के दौरान कई एक्ट के माध्यम से क्षेत्र वासियों की आवाज को बुलंद किया। इसके पश्चात मामूली पांच पैसे की टैक्स में बढ़ोतरी हुई है जबकि नगर पालिका तीन गुना बढ़ोतरी चाह रही थी।इस सफलता में उनकी अहम भूमिका है। उनका दावा है कि वह सदैव शिक्षा प्रसार समिति के हित में कार्य करते रहेंगे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here