नाबालिग द्वारा चलाई जा रही हाइड्रा सीज, 14 हजार का जुर्माना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित सबली गेट के पास ट्रैफिक पुलिस ने हाइड्रा क्रेन चला रहे नाबालिक किशोर को रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने 14,000 रुपए का चालान कर वाहन को सीज कर दिया।
यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि वह पुलिस के साथ दिल्ली रोड पर जा रहे थे। सबली गेट के पास उन्होंने एक नाबालिग को हाइड्रा चलाते हुए देखा। उन्होंने उसको रुकवा लिया। बताया जा रहा है कि चालक बैठकर हाईवे पर नाबालिग किशोर से हाइड्रा चलवा रहा था। यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाइड्रा का 14,000 रुपए का चालान काटा और उसे सीज कर दिया। इसके बाद हाइड्रा को पुलिस लाइन भेज दिया।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
