हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कुचेसर चोपला प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी ने एक बार फिर एक परिवार को टूटने से बचाया और पति-पत्नी के बीच गलतफहमी और मतभेदों को दूर करा कर एक कराया। इसके पश्चात पति पत्नी ने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को थाने में माला पहनाई। निरीक्षक प्रतिमा त्यागी ने बताया कि सुमन पुत्री सूरजभान निवासी औरंगाबाद थाना सिंभावली तथा महावीर पुत्र छत्रपाल निवासी गांव खड़काली बीबी नगर बुलंदशहर के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गया जिसके पश्चात सुमन ने थाने का दरवाजा खटखटाया जहां प्रतिमा त्यागी ने काउंसलिंग की और परिवार को टूटने से बचाया। इस दौरान थाने में दोनों पक्ष ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। पति पत्नी ने थाना परिसर में एक दूसरे को माला पहनाई।