
वैदिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल हुए सैकडों छात्र
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आर्य समाज हापुड में शनिवार को वैदिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 22 दिसंबर 2024 रविवार को पुरस्कृत किया जाएगा।आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज , एस एस वी इंटर कॉलेज , एल एन पब्लिक स्कूल , आर आर इंटर कॉलेज , टैगोर पब्लिक इंटर कॉलेज , दीवान इंटर कॉलेज , ब्रह्मा देवी बालिका विद्या मंदिर , चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज , शिव बाल मंदिर , डी ए वी पब्लिक स्कूल , रामनिवास स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने वैदिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया । महिला प्रधान बीना आर्या ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को वैदिक संस्कृति से अवगत कराना है ।
22 दिसंबर 2024 रविवार को आर्य समाज मंदिर हापुड़ में प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । जिसका विषय भारतीय संस्कृति के उत्थान में आर्य समाज का योगदान रहेगा । आज के कार्यक्रम में प्रधान पवन आर्य, सुरेंद्र कबाड़ी , सुरेश सिंहल , संदीप आर्य , प्रतिभा भूषण , अमित शर्मा , निधि आर्या, माया आर्या अल्का अग्रवाल , सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
