निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित

0
136






निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के रामनिवास स्मारक बालिका इन्टर कालिज हापुड में सरस्वती इन्सटीट्यूट ऑफ मैडिकल साइंसेस द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्म अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार त्यागी,प्रबंधक हरीराज सिंह त्यागी,अनूप कुमार गर्ग (मंत्री) ने संयुक्त रुप से किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के डा0 अभि (हसदी रोग), सा० रिलीक (इन्टैन), बा० दर्शना सिंह (ओ०पी०जी०), बा० रोहित सैनी (चर्म रोग) बाठ समृित
(बाइलचा रोग) डा० यश (मेडिसन) डा० पारुल (आँख रोग), बा० थनिजा (नाक, कान, गला रोग), नेहा सेनी (नर्सिंग स्टाफ), पूजा (नर्सिंग स्टाफ), फहद अली (Marketing) आदि ने शिविर में आये हुए 101 रोगियों की जांच की एवं दवाओं का निःशुल्क वितरण किया। शिविर में टीम ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। डाक्टरों ने बताया कि वर्तमान समय में काफी लोग बिमारियों की चपेट में आ रहे है। इस समय सभी को जागरुक रहने की आवश्यकता है, जिससे बिमारियों से बचा जा सके और अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखा जा सके।इसके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। बच्चों के शारीरिक विकार होने के समय में उनके अभिभावको को ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या सिम्मी वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से आये सभी डाक्टरों व स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर अध्यापिका सीमा, रचना, प्रीति श्रीवास्तव, पूनम रानी, सुनीता रानी, रेखा रानी, नीतू त्यागी, शिवानी श्रीवास्तव, शैली शर्मा, विजय लक्ष्मी त्यागी, कुमारी कंचन पूनम त्यागी, मुक्ता सिंह, लिपिक संदीप कुमार वर्मा लिपिक विनय सैनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, रजनी कुमारी, योगेन्दी, राकेश कुमार आदि सभी का सहयोग रहा।

दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here