हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय गौरक्षा सेना ने जनपद हापुड़ के गांव गिरधरपुर तुमरेल निवासी आदित्य शर्मा को जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हापुड़ मनोनीत किया है। इस अवसर पर आदित्य शर्मा को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है जिन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को भी निभाएंगे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
