पाइपलाइन लीक होने से सैंकड़ों लीटर साफ पानी हुआ बर्बाद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के परिसर में बुधवार को पानी की पाइपलाइन लीक होने से सैंकड़ों लेटर साफ पानी बर्बाद हो गया। इस दौरान आसपास खड़े वाहनों और लोगों पर साफ पानी गिर गया। पानी की बर्बादी पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारियों की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। बताया जा जा रहा है कि पानी की बर्बादी 24 घंटे से अधिक समय तक होती रही लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से पानी की बर्बादी होती रही। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पानी की पाइपलाइन फटने पर सैंकड़ों लीटर साफ पानी बर्बाद हो गया। इसका जिम्मेदार कौन है?
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point