हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मनसा देवी मंदिर के पास ग्रीन वैली गार्डन में चार दिनों की जबरदस्त सेल लगी है जहां साड़ियों व कुर्तियों पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। यहां आपको बनारसी साड़ियां, जयपुरी कुर्ते भी मिलेंगे। जानकारी के लिए अभी संपर्क करें: 7877351619 पर.
आपको बता दें कि 25 फरवरी से शुरू हुई सेल 28 फरवरी तक चलेगी। चार दिन की इस सेल में आप काफी कुछ खरीद सकते हैं। जहां से लेटेस्ट कलेक्शन आपको मिलेगा। यहां से आप बेंगलुरु डिजाइनर साड़ियां, मैसूर डिजाइनर साड़ियां, बनारसी डिजाइनर साड़ियां, बेलगाम डिजाइनर साड़ियां, 90 ग्राम डिजाइनर साड़ियां, गर्ल्स जारा विंटर टॉप, फैंसी डिजाइनर प्लाजो व पेपर सिल्क डिजाइनर साड़ी मात्र 200-200 रुपए में खरीद सकते हैं। इसी के साथ जयपुरी कुर्ती एक पीस 300 रुपए, असोर्टेड गाउन 400 रुपए, जींस शर्ट 250 रुपए, पैंट शर्ट 500 रुपए में खरीद सकते हैं। सुबह 10:00 से शाम 9:00 तक यहां नए स्टॉक के साथ सेल लगाई जा रही है। चार दिन की इस सेल की शुरुआत मंगलवार आज से शुरू हो चुकी है।