हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम ने हापुड़ निवासी ऋतिक त्यागी को नमामि गंगे गंगा का विधानसभा संयोजक नियुक्त किया है। इस अवसर पर ऋतिक त्यागी ने कहा कि इस जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगे। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम ने ऋतिक त्यागी को विधानसभा संयोजक मनोनीत किया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश शास्त्री, विकास शर्मा, वैभव त्यागी ,विशाल ,ध्रुव ,अनमोल, देवा, मुकुल त्यागी, अभिषेक, हार्दिक, प्रशांत, सोनू, सौरभ, आयुष आदि उपस्थित रहे।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
