अवैध कॉलोनियों पर एचपीडीए की कार्रवाई, कॉलोनाइजरों पर हो मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को हापुड़ देहात क्षेत्र में पांच प्रकरणों में ध्वस्तीकरण और एक प्रकरण में सीलिंग की कार्रवाई की। एचपीडीए ने एलए रोड स्कूल के पास लोदीपुर रोड पर 6,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की, राजू व विकासकर्ता बॉबी द्वारा तातारपुर हापुड़ पर 6,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, रवि प्रकाश द्वारा जरोठी रोड सिलाई मशीन की फैक्ट्री के बगल में 3100 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, बबलू त्यागी द्वारा धीरखेड़ा मेरठ रोड हापुड़ में 15,000 वर्ग मीटर में की गई अवध प्लाटिंग, रोशन खरबंदा द्वारा धीरखेड़ा चौकी मार्ग धीरखेड़ा हापुड़ में 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर दिया। इसी के साथ धीरखेड़ा मेरठ बायपास हापुड़ में महिपाल सिंह द्वारा 2,500 वर्ग मीटर में किए गए अवैध व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ सीलिंग के कार्रवाई की। अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर लगातार अवैध कालोनियां विकसित कर रहे हैं और भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर लोगों को झांसे में लेने के लिए सड़कों का निर्माण, लाइटिंग आदि की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे लोग झांसे में आ जाए। इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ प्राधिकरण को मुकदमा भी दर्ज कराना चाहिए।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

