एचपीडीए 3.29 करोड़ से कराएगा सड़क व नालियों की मरम्मत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार और प्रीत विहार आवासीय योजना की जर्जर सड़कों, नालियों की मरम्मत के लिए 3.29 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अप्रैल से काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक-जे की आंतरिक सड़कों की मरम्मत 1.09 करोड़, ब्लॉक एल में आंतरिक सड़कों व नालियों की मरम्मत 1.04 करोड़ से कराई जाएगी। इसके साथ ही योजना में सड़कों की मरम्मत, नालियों, पटरियों की सफाई पर, कूड़ा उठाने के लिए एक वर्ष तक का कार्य करीब 34.72 लाख रुपए से कराया जाएगा। इसके अलावा-ल ब्लॉक स्थित बालाजी मंदिर के पीछे ग्रीन बेल्ट में मियावांकी पद्धति से सूक्ष्म जंगल व पौधारोपण पर करीब ढाई लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी के साथ प्रीत विहार आवासीय योजना के विकसित पार्कों व झूले की आपूर्ति के अलावा स्थापना आदि पर 12.74 लाख खर्च होंगे। इसके साथ योजना में सड़कों, नालियों, पटरियों की सफाई में कूड़ा उठाने पर 37.30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अप्रैल के महीने की शुरुआत तक कार्य शुरू करने का दावा किया जा रहा है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

