हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण अब पूरी तरह कर्ज मुक्त हो चुका है. इसके साथ ही एचपीडीए ने आगामी योजनाओं के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है जिसके चलते 25 करोड़ का फिक्स्ड डिपॉजिट प्राधिकरण द्वारा कराया गया है. वित्तीय वर्ष 2021 से 22 में प्राधिकरण की आय में काफी बढ़ोतरी हुई जो कि कोरोना काल के चलते दो वर्षों से प्रभावित थी.
वितीय वर्ष 21-22 की बात करें तो एचपीडीए ने 9,000 लाख रुपए हासिल किए हैं. विभिन्न योजनाओं से हासिल की गई यह राशि वित्तीय वर्ष 19-20 और 20-21 के कुल योग से भी ज्यादा है.
एचपीडीए ने सबसे ज्यादा आय 21-22 के वित्तीय वर्ष में आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों के विक्रय से प्राप्त की है. इस दौरान 83 भूखंडों के विक्रय से 4513.34 लाख की आय हुई है जिससे प्राधिकरण पूरी तरह कर्ज मुक्त हो गया है.


चूर-चूर नान वाले दे रहे हैं 20% तक की छूट: 8979755041
