
आखिर कैसे दे दिया पांच लाख में 20 वर्ष के लिए यूनिपोल का टेंडर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में इन दिनों यूनिपोल टेंडर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि अनियमिता मिलने पर टेंडर को निरस्त कर दिया है। पालिका ने एक न्यायिक अधिकारी के आदेश पर मैसर्स आरती इंटरप्राइजेज को मात्र ₹5 लाख में 20 वर्षों के लिए टेंडर दे दिया। उक्त 20 यूनिपोल का टेंडर जारी करने में मानक का पालन भी नहीं किया गया। जिला अधिकारी के आदेश पर पालिका ने कड़ा रुख अपनाया है। सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर मात्र पांच लाख में किसने 20 वर्षों के लिए टेंडर दे दिया?
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























