हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेश पर सोमवार को एक हिस्ट्रीशीटर इस्ते उर्फ इस्तेक़ार का थाना धैलाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बझैड़ा में दो मंजिला मकान अटैच कर लिया है। लगभग 421 वर्ग मीटर के इस मकान की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। सोमवार को क्षेत्राधिकारी धौलाना पुलिस फोर्स और ढोल के साथ गांव बझैड़ा पहुंचे और मामले की जानकारी ग्रामवासियों को दी और घर के बाहर नोटिस भी चिपका दिया।
बता दें कि कुख्यात बदमाश इस्ते उर्फ इस्तेक़ार के खिलाफ साल 2020 में 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत थाना धौलाना में मुकद्दमा दर्ज किया था। इस्ते उर्फ इस्तेक़ार पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 47 मुकद्दमें दर्ज हैं। आरोप है कि इस्तेकार ने अपराधिक कृत्यों से अवैध धन अर्जित कर यह डेढ़ करोड़ का दो मंज़िला मकान बनाया है। पुलिस ने मकान को अटैच कर राज्यसरकार के हक में कर दिया है।
समरसेबिल लगवाने और प्लम्बर के लिए संपर्क करे: 9811511213, 8800771632:
