मजीदपुरा में फायरिंग व पथराव के मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला मजीदपुरा में एक अक्टूबर को दिनदहाड़े फायरिंग व पथराव करने के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के पास से गिरफ्तार किया जो कि सरेंडर करने की ताक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि एक अक्टूबर की दोपहर मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर 7 के पास दो पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर फायरिंग की थी। मामले में जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने दोनों पक्षों के सादिक, नदीम, वाजिद, नदीम सैफी, जफर, शाहवेज व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दो अक्टूबर को पुलिस ने मुठभेड़ में सादिक, वाजिद और नदीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर थी। मोहल्ला अलीगढ़ के हाजी फुरकान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181