मेरठ से आया था भैंस चोरी करने,थम गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड से चोरी गई भैंस का आरोपी मेरठ का निकला,जिसने चोरी की भैंस को बेच दिया। हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने भैंस चोरी की घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी की भैंस बेचकर प्राप्त किए 5 हजार रुपए नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।आरोपी जनपद मेरठ के लिसाडी गेट का आसिफ अंसारी है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी