जून माह में राजस्व की भारी चोरी

0
328
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  जनपद हापुड़ के राजस्व विभाग नें जून माह में 3577 प्रोपर्टी के हुए बैनामों पर 37.68 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने का दावा किया है, जो गत अन्य वर्षों के मुकाबले एक रिकार्ड बताया गया है।

यदि रजिस्ट्री दफ्तर सतर्क होता तो यह राजस्व दो गुना हो सकता था। यदि गंगा एक्सप्रैस वे के लिए अधिकृत भूमि के बैनामों को छोड़ दिया जाए तो अन्य बैनामों में स्टाम्प ड्यूटी की भारी चोरी हुई है। भवन, प्लाट, भूमि के बैनामे सर्किल रेट पर हुए है जबकि उनकी बाजार कीमत सर्किल रेट से कई गुना है। भवनों के बैनामों प्लाट में हुए है।

रजिस्ट्री दफ्तर बैनामा करने से पूर्व जांच करा लेता तो भारी राजस्व मिलता है।

नगर उपभोक्ता परिषद हापुड़ ने सूबे के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर जून माह में हुए बैनामों की जांच की मांग की है। पत्र में दावा किया गया है कि जांच के बाद सरकार को भारी राजस्व मिलेगा।

हापुड़: रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 50% छूट: