लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 22 बेड किए रिजर्व
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हीट वेव यानी लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। ऐसे में जिला अस्पताल में कोल्ड रूम तैयार किया गया है। साथ ही आठ सीएचसी में 16 बेड रिसर्व भी किए गए हैं। ओआरएस, ग्लूकोस समेत अन्य दवाओं की डिमांड भेजी गई है। अस्पतालों में अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं जिन्हें वातानुकूलित बनाया गया है। अधिकारियों ने अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
जिला अस्पताल में 6 बेड का वार्ड बनाया गया है जो कि सबसे बड़ा वार्ड है। इसके अलावा धौलाना, हापुड़, पिलखुवा, सपनावत, सिंभावली, सिखेड़ा, गोहरा, गढ़ और बहादुरगढ़ सीएचसी में दो-दो बेड रिजर्व किए गए हैं।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

