गंदगी से घिरा स्वास्थ्य केंद्र हो रहा बीमार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित न्यू भीम नगर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के आसपास गंदगी जमा रहती है जिसकी वजह से क्षेत्रवासी और यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को उपचार देने वाला आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुद इन दिनों बीमारियों के बीच घिरा है तो वह कैसे लोगों को सही करेगा? यहां आने वाले मरीज भी बीमार हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि समय पर सफाई हो जिससे उन्हें परेशानी ना हो। लापरवाह ठेकेदार पर भी लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले लंबे समय से यही हालात बने हुए हैं। क्षेत्र वासियों तथा राहगीरों ने बताया कि हालात काफी खराब है। यहां अक्सर बदबू आती है। कोई सुनने को तैयार नहीं है। संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दें।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
