साले पर रिवॉल्वर तान दी गोली से उड़ाने की धमकी

0
326







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में अपने पति के साथ रह रही महिला के साथ मारपीट की सूचना पर उसका भाई अपनी बहन की ससुराल पहुंचा तो जीजा आग बबूला हो गया जिसने लाइसेंसी रिवाल्वर अपने साले पर तान दी और गोली से उड़ाने की धमकी दी। बहन व स्वजन ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें भी हत्या की धमकी दी। आरोप है कि पति काफी समय से अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता आ रहा है। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सहारनपुर के गांव सरसावा के अनमोल मोगा ने बताया कि उसकी बहन की शादी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी में रहने वाले नितिन कुमार के साथ हुई थी। नितिन कुमार नशे का आदी है। शादी के बाद से ही आए दिन जीजा शराब के नशे में उसकी बहन के साथ मारपीट करता आ रहा है। कुछ दिन पहले जीजा ने उसकी बहन को बेरहमी से पीटा। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित 13 सितंबर को स्वजन के साथ जीजा के घर पहुंचा और उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए जीजा ने पीड़ित और उसके स्वजन के साथ गाली गलौज किया। साले पर रिवाल्वर तान दी और गोली से उड़ाने की धमकी दी।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here