हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में एक करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से स्थाई बेरीकेडिंग लगाई जाएगी जिससे होने वाले हादसों को रोका जा सके। गंगा में डूबने वाली घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए स्थाई बेरीकेटिंग लगाई जाएगी।
जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। अमावस्या और पूर्णिमा पर संख्या लाखों में हो जाती है। गहरे जल में जाने के कारण श्रद्धालु डूब जाते हैं। ऐसे में हादसों पर विराम लगाने के लिए बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। एक करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से 400 मीटर स्थाई बेरीकेडिंग लगाई जाएगी जिससे हादसों पर विराम लग सके।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011