धौलाना तहसील परिसर में किया गया हवन का आयोजन

    0
    104







    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना तहसील के शुद्धिकरण स्वच्छ वातावरण के लिये तहसील परिसर में धौलाना उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में हवन का आयोजन किया गया। हवन में धौलाना ब्लाक प्रमुख निशान्त शिशौदिया, तहसीलदार प्रवीण कुमार, नायब वैशाली अहलावत, धौलाना थानेदार सुमन कुमार सिंह, योग गुरु वीरेन्द्र शिशौदिया, लेखपाल केशव शर्मा, दीपिका झा, ब्रह्मानन्द शर्मा, हरेन्द्र चौधरी, अधिवक्ता विनोद राणा आदि मौजूद रहे।
    धौलाना लेखपाल केशव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया धौलाना तहसील परिसर सुख शांति और समृद्धि के लिए हवन एवं भोज भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें तहसील के कर्मचारी व स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा है जिसमे धौलाना तहसील परिसर के कर्मचारी अधिवक्ता एवं ग्राम वासियों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
    हवन उपरांत एसडीएम दिग्विजय सिंह द्वारा प्रसाद वितरण कराया गया। कार्यक्रम आयोजन में मुख्य सहयोग लेखपाल केशव शर्मा सहित समस्त स्टाफ का रहा।

    कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here