चंडी संस्कृत पाठशाला मे हवन का आयोजन हुआ

0
195









चंडी संस्कृत पाठशाला मे हवन का आयोजन हुआ
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): इनमोरफीस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (नोएडा)एंव टीकाराम तेल वालो के परिवार के सौजन्य से चंडी मन्दिर परिसर मे संचालित श्री चंडी संस्कृत पाठशाला मे हवन द्वारा 35 छात्रो के संस्कार कराये गये तथा जनेऊ धारण कराये गये। सनातन पद्धति से सरस्वती पूजन, देव पूजन कराकर हवन मे आहूतिया समर्पित की गयी। इन छात्रो ने संस्कृत पाठशाला मे प्रवेश लिया है तथा संस्कृत पाठशाला के छात्रावास मे रहेगे। छात्रो के अभिभावक भी उन्हे छोडने आए थे।समारोह मे इनमोरफीस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सी ई ओ हिमांशु सिघंल, जय प्रकाश सिघंल तेल वाले, रामकिशन सिघंल, राजेन्द्र सिघंल, रेखा सिघंल, सुरेश चन्द जैन, रजत सिघल, सुमन जैन सिघल, विशांत सिघंल, सुशांत सिघंल, मोहित सिघंल, पूजा सिघंल,पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मालती भारती, पूनम सिघल,आचल न्यास के संचालक मुकेश कुमार, चंडी मन्दिर समिति के मंत्री मोहित जैन, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा, सीनियर सिटीजन कल्याण समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट, जैन समाज के महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, राजीव जैन, सुरेश चन्द सम्पादक, राकेश माहेश्वरी, जवाहर लाल अग्रवाल, विधालय के प्रबंधक हर्ष शर्मा एडवोकेट, प्रधानाचार्य पुष्पेनदर कुमार, सजीव विजय गुप्ता सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here