शौच करने गए हारून की मौत, आधा घंटा बाथरूम में बंद रहा शव
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर निवासी 45 वर्षीय हारून पुत्र अब्दुल हमीद का शव नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र की छोटी मस्जिद के शौचालय में मिला जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने साथ ले जाने का फैसला लिया। इसके बाद परिजन शव को अपने साथ ले गए। परिवार में मातम छाया है।
बताया जा रहा है कि हारून छोटी मस्जिद के पास लुहार का काम करते थे जो गुरुवार को शौच करने के लिए शौचालय गए लेकिन वह बाहर वापस नहीं आए। आधा घंटा बीतने के बाद लोगों को संदेह हुआ तो वह अंदर पहुंचे तो पता चला कि हारून की मौत हो चुकी है। परिवार में कोहराम मचा है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
